हल्द्वानी, फरवरी 25 -- हल्द्वानी। राज्य का एकमात्र हल्द्वानी स्थित महिला महाविद्यालय शिक्षकों और सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। कॉलेज में परास्नातक स्तर पर गृह विज्ञान, संगीत और योग जैसे विषय नहीं होने से छात्राओं को पढ़ाई के लिए दूसरे कॉलेजों में जाने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में कई छात्राओं की पढ़ाई भी पूरी नहीं हो पाती है। इस महाविद्यालय में खेल के संसाधन और मैदान दोनों हैं, लेकिन खेल शिक्षक नहीं होने की वजह से कई छात्राएं चाह कर भी आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। वहीं छोटी सी लाइब्रेरी में पुस्तकों की कमी और बैठने की व्यवस्था नहीं होने से छात्राएं अव्यवस्था झेलने को मजबूर हैं। रोजगारपरक कोर्स तो कराए जाते हैं लेकिन छात्राओं को प्लेसमेंट की सुविधा नहीं मिल पाती। इससे पढ़ाई पूरी करने के बाद भी छात्राएं घरों में बेरोजगार बैठने को मजबूर हैं। ...