हल्द्वानी, फरवरी 28 -- हल्द्वानी। लंबे समय से संघर्ष कर रहे ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम) कर्मियों की मांगें पूरी नहीं हो पा रही हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड में सभी कर्मचारियों का समय-समय पर ग्रेड पे बढ़ाया जाता है, लेकिन वह एकमात्र ऐसे कर्मचारी हैं जिनका ग्रेड पे घटाया गया है। वर्ष 2013 तक उन्हें 2800 ग्रेड पे मिलता था जिसे सरकार ने घटाकर 2000 कर दिया है। महंगाई के इस दौर में उन्हें परिवार चलाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने सरकार से 4200 रुपये ग्रेड पे देने की मांग की है। एएनएम कर्मियों का कहना है कि सरकार लगातार काम का बोझ बढ़ा रही है इस कारण उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं। बोले हल्द्वानी की टीम जब एएनएम कर्मियों के बीच पहुंची तो उन्होंने खुलकर समस्याएं बताईं और सरकार से समाधान करने की मांग की। एएनएम कर्मियों का कहना है कि उनके सभ...