हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी। सरकार एक तरफ महिला सुरक्षा के दावे कर रही वहां कुमाऊं के सबसे बड़े शहर में महिलाओं के लिए आरक्षित पिंक टॉयलेट तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है। पुरुष संचालक होने और पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलने से महिलाएं सामान्य सार्वजनिक शौचालयों का प्रयोग तक नहीं कर पा रही हैं। महिलाओं का कहना है कि इतने बड़े शहर में पिंक टॉयलेट की सुविधा नहीं होने से उन्हें सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और कार्यक्रमों में, गर्मी या गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बोले हल्द्वानी संवाद के दौरान जब सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिंक टॉयलेट की सुविधा नहीं होने से कई बार गर्भवती, बुजुर्ग महिलाएं और छात्राएं तक पानी पीने से परहेज करती हैं ताकि शौचालय की जरूरत ...