हल्द्वानी, फरवरी 23 -- हल्द्वानी। गौलापार के बागजाला क्षेत्र में कई साल से रह रहे ग्रामीण, गांव को देवला तल्ला पंजाया ग्राम पंचायत में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि 2014 के पंचायत चुनाव तक बागजाला गांव को ग्राम देवलातल्ला पंजाया ग्राम पंचायत में शामिल किया गया था। इसके तहत ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का भी प्रयोग किया, लेकिन अब गांव वालों को नोटिस देकर गांव खाली करने को कहा जा रहा है। गांव में बीते दो साल से विकास कार्य बंद हैं। सड़कों में डामर उखड़ा हुआ है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हैं। टूटी-फूटी गूलों की देखरेख नहीं हो रही है। ग्रामीणों का दावा है उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के समय गांव में पट्टे दिए गए थे लेकिन मौजूदा सरकार ने उनका नवीनीकरण नहीं कराया। अब नोटिस देकर ग्रामीणों को उन पट्टों से ह...