हरिद्वार, अप्रैल 24 -- आपके अपने अखकार 'हिन्दुस्तान के 'बोले हरिद्वार अभियान शुरू करने का उद्देश्य आम लोगों की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना और समस्याओं का समाधान करवाना था। हरिद्वार में 100 दिन बाद यह प्रयास एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इन दिनों में हिन्दुस्तान अखबार ने हर उस हर समस्या को प्रमुखता से उठाया जो आम जनजीवन को प्रभावित कर रही थी। हरिद्वार की जनता ने 'बोले हरिद्वार अभियान के 100 दिन पूरे होने पर हिन्दुस्तान अखबार की टीम को शुभकामनाएं दीं और समस्याएं हल कराने पर आभार जताया। सचिन कुमार की रिपोर्ट... हिन्दुस्तान के बोले हरिद्वार शृंखला के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 100 दिनों में हिन्दुस्तान में प्रकाशित समस्याओं पर नगर निगम, जल संस्थान, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता दिखाई और कार्रवाई भी की। नती...