हरिद्वार, अक्टूबर 17 -- हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित टिहरी विस्थापित कॉलोनी के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से कच्चे नाले की समस्या से जूझ रहे स्थानीय निवासियों को अब समाधान की उम्मीद बंधी है। नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में जिला योजना के तहत 57 लाख रुपये की लागत से साढ़े चार सौ मीटर लंबे कच्चे नाले को पक्का करने का कार्य शुरू हो गया है। यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की देखरेख में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण पहल की नींव हिन्दुस्तान अखबार में 12 फरवरी को शिवालिक नगर में नाला निर्माण पर अधिकारी मौन शीर्षक से प्रकाशित खबर के प्रभाव से पड़ी है। इस खबर को स्थानीय लोगों ने मुद्दा बनाया, जिसके बाद प्रशासन को कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा और अंततः नाले का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी और वर्...