हरिद्वार, अप्रैल 24 -- हरिद्वार के मोहल्ला हज्जाबान और चौहानान में गंदे पानी समस्या से जनता परेशान है। घरों में नलों से गंदा और बदबूदार पानी आता है। जिसकी वजह से लोग बीमार तक पड़ जाते हैं। पेयजल और सीवर की लाइन बहुत पुरानी और जर्जर हो चुकी है। आरोप है कि सालों न तो यहां कोई नई सीवर लाइन डाली गई और न ही पीने के पानी की समस्या को दूर किया गया है, जिसके कारण नलों में गंदा पानी आ रहा है। छोटी पेयजल लाइन में पानी का प्रेशर कम है और उसमें भी समय पर पानी नहीं आता है। लोगों की मांग है कि गलियों में नई पेयजल और सीवर की लाइन बिछाई जाए। अलग से छोटा ट्यूबवेल बनाया जाए। सचिन कुमार की रिपोर्ट... हरिद्वार के मोहल्ला हज्जाबान और चौहानान में करीब 10 हजार की आबादी रहती है। आसपास की करीब 12 गलियों में रहने वाली जनता को पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है...