हरिद्वार, मई 29 -- हरिद्वार के सब्जी मंडी सराय रोड पर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से करीब 17 हजार की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां कभी नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं तो कभी सीवर लाइन से पानी ओवरफ्लो होने लगता है। आरोप है कि 30 साल पहले बने नालों की क्षमता कम हो गई है। जगह-जगह से नाले क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सराय क्षेत्र के नाले दिखाई भी नहीं देते। नालों में गंदा पानी, घास और गंदगी जमा है जिससे गंभीर बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। जरा सी बारिश होते ही जलभराव की दिक्कत हो जाती है। हरिद्वार से सचिन कुमार की रिपोर्ट... सब्जी मंडी सराय रोड पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ का दबाव बना रहता है। रोजाना सब्जी मंडी में करीब दो हजार लोग सब्जी खरीदने आते हैं। यहां मुख्य सड़क से सटी हरिलोक कॉलोनी में पांच हजार और आगे जाकर सराय क्षेत्र में ...