हरिद्वार, मई 31 -- हरिद्वार के शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न होने से क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक महीने से कई वार्डों में ये समस्या बनी हुई है। आरोप है कि कलेक्शन न होने की वजह से लोगों को खुद ही कूड़ा उठाना पड़ रहा है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे उठने वाली दुर्गंध से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, गंभीर बीमारियां फैलने का भी डर बना रहता है। टैक्स देने के बावजूद भी लोगों को कूड़ा उठाना पड़ रहा है। आरोप है कि कई क्षेत्रों में सफाईकर्मी नहीं आते हैं और पैसे देकर लोगों को निजी सफाईकर्मियों से कूड़ा उठवाना मजबूरी बन गया है। आरोप है कि निजी कंपनी के बजाय एनजीओ को कूड़ा कलेक्शन का कार्य सौंपा गया है। हरिद्वार से सचिन कुमार की रिपोर्ट.. हरिद्वार की शिवालिक...