हरिद्वार, फरवरी 14 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तीन साल बाद भी आनेकी-हेत्तमपुर का पुल नहीं बन पाया है। यह वाया बिहारीगढ़ रोड पुल वर्ष 2018 में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। चार साल बाद भी जब पुल नहीं बन पाया तो स्थानीय विधायक आदेश चौहान के प्रयास से सीएम ने इस पुल को बनाने की घोषणा की थी। लोगों के आवागमन के लिए फिलहाल जिला-प्रशासन ने वैकल्पिक रुप से अस्थायी वैली ब्रिज पुल बनाया है। हल्के वाहन इसी पुल से होकर गुजरते हैं। जबकि भारी वाहनों को पुल के नीचे से डायवर्जन कर सूखी नदी से निकाला जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल न बनने के कारण लोगों के भारी वाहनों के आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल से प्रतिदिन हजारों लोग सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र और जिलाधिकारी कार्यालय समेत अपना काम लेकर विकास भ...