हरिद्वार, फरवरी 16 -- प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये राजस्व देने वाले उद्योगों की सरकार सुध नहीं ले रही है। औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों की हालत बेहद खराब बनी हुई है। फैक्ट्री के मुख्य गेट पर गंदगी भरा पानी कर्मचारियों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। गंदे पानी के कारण उद्योगों में जहरीले सांप और कीड़े-मकोड़े नुकसान पहुंचा रहे हैं। सड़कों पर गंदा पानी भरने से बदबू आती है। हालात ऐसे हैं कि फैक्ट्री मालिकों और कर्मचारियों को अंदर जाने तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। प्रस्तुत है प्रवीण कुमार पेगवाल की रिपोर्ट... करीब 55 उद्योगों के साढ़े बारह हजार से ज्यादा कर्मचारियों को टूटी-फूटी सड़कों को लेकर रोज समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार या उसके अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उद्योगों की इस बड़ी समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष लाखों रुपय...