हरिद्वार, मई 15 -- गंगनहर में बरसाती नालों का पानी गिरने से ओवरफ्लो होने के कारण न्यू हरिद्वार और गोविंदपुरी समेत कई कॉलोनियों के लोग परेशान हैं। प्रेमनगर आश्रम के पास एक बरसाती नाले के बैक होने की बड़ी वजह है। जिसका पानी गंगनहर का जलस्तर बढ़ने पर ओवरफ्लो होकर कॉलोनियों की सड़कों पर भर जाता है। यह समस्या कभी भी सामने आ जाती है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग नहर में जल की निकासी को कम करके स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करता है। इन दिनों समस्या अधिक होती है क्योंकि यूपी में सिंचाई के लिए पानी की मांग अधिक बढ़ जाती है। इसको लेकर यूपी सिंचाई विभाग गंगनहर का वॉटर लेवल सर्वाधिक कर देता है। हरिद्वार से प्रवीण कुमार पेगवाल की रिपोर्ट... राज्य अतिथि गृह (डामकोठी) से पुल जटवाड़ा तक उत्तरी गंग नहर चौड़ीकरण के बाद भी गंगनहर से सटी रिहायशी कॉलोनियों ...