हरिद्वार, मई 25 -- हरिद्वार में भूरे की खोल के बरसाती नाले और चेक डैम की सफाई नहीं होने के कारण लोगों को भारी रेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे नाले में सिल्ट और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस कारण व्यापारियों, यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में गंदगी और सिल्ट ओवरफ्लो होकर अपर बाजार, छोटी सब्जी मंडी, राम घाट और विष्णु घाट आदि क्षेत्रों में घरों और दुकानों में घुस जाती है, जिससे लोगों का सामान खराब होने के साथ ही आवागमन में भी मुश्किलें आती हैं। लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद चेक डैम और नाले की सफाई नहीं कराई जा रही है। प्रस्तुत है सचिन कुमार की रिपोर्ट... मनसा देवी पर्वत से आने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए भूरे की खोल तक नाला बना हुआ है। भूमि कटाव रोकने और नाले में बहने वाले पान...