पौड़ी, फरवरी 25 -- हरिद्वार नगर निगम की 60 से ज्यादा दुकानें जो 30 साल पहले बनी थीं, उनकी आज तक मरम्मत नहीं कराई गई है। रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से सटी दुकानों में प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहक पहुंचते हैं। दुकानों की छतों का सीमेंट टूटकर नीचे गिर रहा है, छत का सरिया तक दिखने लगा है। ऐसी स्थिति में दुकानदार जान जोखिम में डालकर रोज वहीं काम करते हैं। निगम को समय से किराया भी देते हैं। स्थानीय दुकानदार बताते हैं कि कभी दुकानों का रंग-रोगन तक नहीं हुआ। प्रस्तुति है प्रवीण कुमार पेगवाल की रिपोर्ट... वर्ष 1995 में नगर निगम की 60 से ज्यादा दुकानों को बनाया था। उसके बाद से ही न तो दुकानों तक पीने का पानी ही पहुंच सका है और न ही बिजली का खंभा लगाया गया है। जिन्होंने दुकानों को निगम से अपने नाम अलॉट कराया है वह लगातार निगम को पानी की पाइप लाइन डाल...