हरिद्वार, अप्रैल 11 -- हरिद्वार के त्रिमूर्तिनगर में रहने वाले लोग पिछले तीन महीनों से पेयजल की समस्या से परेशान हैं। यहां की छह से अधिक कॉलोनियां में रहने वाली करीब 4500 की आबादी को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। इतनी बड़ी आबादी के लिए वार्ड में एक भी ट्यूबवेल नहीं है। विभाग द्वारा दूसरे क्षेत्र के ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई की जाती है। लोगों का आरोप है कि रात को 12 बजे पानी आता है और सुबह चार बजे से पहले पेयजल की आपूर्ति बंद हो जाती है। उन्होंने कई बार जल संस्थान के अफसरों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रस्तुत है सचिन कुमार की रिपोर्ट... वार्ड 44 त्रिमूर्तिनगर में काजी कॉलोनी, हलवाई गली, पुरबिया गली, राम रहीम कॉलोनी और बाबर कॉलोनी जैसी कई कॉलोनियां बसी हैं। इनमें करीब 4500 की आबादी निवास करती है। प...