हरिद्वार, फरवरी 17 -- हरिद्वार में ब्रह्मपुरी से भूपतवाला को जोड़ने वाला हिल बाईपास मार्ग बंद होने के कारण क्षेत्र की करीब 60 हजार की आबादी प्रभावित है। स्नान पर्व, कुंभ मेला, कांवड़ मेला और अन्य धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों के दौरान हिल बाईपास मार्ग बंद होने से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों को उत्तरी हरिद्वार से मध्य हरिद्वार आने जाने में 10 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ता है। प्रस्तुति है हरिद्वार से प्रवीण कुमार पेगवाल की रिपोर्ट... लोगों का आरोप है कि लोगों को जो सुविधा प्रदान करने के लिए हिल बाईपास का निर्माण किया गया था। वह नहीं मिल रही है। मांग को लेकर जिला प्रशासन, शासन और उत्तराखंड सरकार से कई दफा मांग कर चुके हैं लेकिन क्षेत्र के लोगों की सुनवाई नहीं होती है। मांग है कि जनहित में हिल बाईपास मार्ग आवागमन क...