हरिद्वार, जून 3 -- हरिद्वार नगर निगम के जगजीतपुर में नमामि गंगे योजना के तहत करीब ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत से डाली जा रही सीवरेज लाइन लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। इस प्रोजेक्ट को छह जून 2024 से शुरू कर छह जून 2026 तक पूरा करने का टारगेट है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग बेहद धीमी गति से काम कर रहा है। जिससे कॉलोनी के अंदर की सड़कों पर बने बेशुमार गड्ढे राहगीरों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। राजा गार्डन, गणपति धाम, फेस वन, अशोक विहार, शिवपुरी कॉलोनी में चुनाव के दौरान काम शुरू किया गया था। सीवर कार्य करने के बाद बिना मरम्मत के छोड़ दी गई सड़क बरसात होने के बाद गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। हर दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटना हो रही है। हरिद्वार से प्रवीण कुमार पेगवाल की रिपोर्ट... हरिद्वार का जगजीतपुर घनी आबादी वाला क्षेत्र हैं।...