हरिद्वार, मई 16 -- हरिद्वार के कटहरा बाजार, सर्राफा बाजार और चौक बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग वर्षों पुरानी है। श्रीराम चौक से पुल जटवाड़ा क्षेत्र तक व्यापारियों और ग्राहकों के लिए शौचालय की कोई सुविधा नहीं है। जबकि यहां करीब 1000 से अधिक दुकानें और शोरूम हैं। यहां के बाजार में रोजाना करीब 30 हजार लोगों की आवाजाही रहती है। शौचालय नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बुजुर्गों को उठानी पड़ती है। मजबूरी में ग्राहकों को लोगों के घरों में शौचालय के लिए जाना पड़ता है। दो किलोमीटर की दूरी में एक भी शौचालय नहीं है। व्यापारियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शौचालय निर्माण की मांग की, लेकिन आज तक सार्वजनिक शौचालय नहीं बन पाया। हरिद्वार से सचिन कुमार की रिपोर्ट... हरिद्वार की पहचान धार्मिक नगरी और पर्यटन स्थल के...