हरिद्वार, जून 27 -- लक्सर-कनखल रोड स्थित जगजीतपुर पुलिस चौकी से बच निकलने के लिए भारी कॉमर्शियल वाहन अब सीधे आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। इससे न केवल जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है, बल्कि बिजली के झूलते तार और खंभों को भी नुकसान पहुंच रहा है। इन्हीं मार्गों के आस-पास पांच स्कूल भी हैं, जहां हजारों बच्चे पढ़ते हैं। आते-जाते समय बच्चों के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है और प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में जनहित में यह आवश्यक हो गया है कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों से भारी वाहनों का आवागमन तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। 'बोले हिन्दुस्तान अभियान के तहत क्षेत्र के लोगों ने 'हिन्दुस्तान अखबार की टीम से अपनी समस...