हरिद्वार, जून 24 -- हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र स्थित ईदगाह रोड पर आए दिन लगने वाला जाम स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। जाम का मुख्य कारण सड़क का अत्यधिक संकरा होना बताया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार, सड़क के साथ करीब 200 मीटर लंबा नाला है, जो यदि टैप कर दिया जाए तो सड़क की चौड़ाई लगभग 40 फीट तक बढ़ सकती है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे, श्रद्धालु और स्थानीय निवासी गुजरते हैं, क्योंकि आसपास पांच से अधिक स्कूल और धार्मिक स्थल हैं। इसके अलावा यह सड़क पांच वार्डों को भी जोड़ती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्तमान में सड़क की हालत बेहद खराब है। 'बोले हरिद्वार' अभियान के तहत नागरिकों ने हिन्दुस्तान टीम को समस्या बताकर सम...