हरिद्वार, जुलाई 8 -- हरिद्वार शहर की जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति, धार्मिक और प्रशासनिक महत्व को देखते हुए यह उचित है कि जिला स्तरीय अधिकारी नगर निगम क्षेत्र में बैठें। वर्तमान समय में जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय रोशनाबाद में स्थित हैं, जबकि नगर निगम क्षेत्र में ही तहसील, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त, नगर निगम, खाद्य विभाग, जल संस्थान, चिकित्सा इकाइयां, सहित कई कार्यालय पहले से मौजूद हैं। इससे न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। जिलाधिकारी और एसएसपी कार्यालय तक जाने के लिए जिला-प्रशासन की तरफ से कोई भी ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है। इस मामले में स्थानीय विधायक या सांसद ने कोई कारगर प्रयास तक नहीं किया है। इस दूरी को तय करने में एक व्यक्ति को औसतन ...