हरिद्वार, जुलाई 25 -- लोधा मंडी और इंद्रा बस्ती जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र पिछले आठ माह से धूल, मिट्टी और कीचड़ की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। यहां रहने वाले चार हजार से अधिक लोगों के लिए यह समस्या न केवल रोजमर्रा की जिंदगी में असुविधा का कारण बन रही है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, आवागमन और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की जड़ उत्तराखंड जल संस्थान की अधूरी सीवर लाइन परियोजना है, जिसे छह माह में पूरा किया जाना था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण यह कार्य अब तक अधूरा पड़ा है। निवासियों ने कई बार अपनी शिकायतें संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने बताया कि लोधा मंडी और इंद्रा बस्ती शहरी क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा ह...