हरिद्वार, अगस्त 18 -- हरिद्वार का रानीपुर मोड़, जिसे शहर का सबसे पॉश इलाका माना जाता है, आज भी जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। यह समस्या पिछले तीन दशकों से यहां के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की नींद उड़ा रही है। नामी कंपनियों के शोरूम, लगभग 1000 दुकानदार, कई बड़े अस्पताल और जांच लैब्स से सजे-धजे इस इलाके की तस्वीर हर बार बारिश आते ही पूरी तरह बदल जाती है। भगत सिंह चौक और चंद्राचार्य चौक जैसे शहर के दो व्यस्ततम चौराहों वाला यह क्षेत्र तेज बारिश के साथ ही तालाब में तब्दील हो जाता है। कई बार तो हालात बाढ़ जैसे हो जाते हैं-पानी दुकानों और घरों में घुस जाता है, जिससे व्यापारियों का माल और लोगों का घरेलू सामान खराब हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव का कारण सिर्फ रानीपुर मोड़ की बारिश नहीं है, बल्कि भेल क्षेत्र, ज्वालापु...