हरिद्वार, जुलाई 21 -- बिल्केश्वर महादेव मंदिर, हरिद्वार में स्थित एक प्राचीन मंदिर है, जिसका इतिहास देवी पार्वती और भगवान शिव से जुड़ा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए इसी स्थान पर लगभग 3000 वर्षों तक तपस्या की थी, जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। मंदिर में श्रद्धालु स्वयंभू शिवलिंग की पूजा करते हैं। इसके अलावा एक गौरीकुंड भी है जिसकी पूजा अर्चना की जाती है। प्रतिदिन यहां करीब 5000 श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं लेकिन सावन के महीने में यह संख्या कई गुना तक बढ़ जाती है। सोमवार वाले दिन तो लाइन में लगकर घंटों बाद मंदिर पहुंचा जाता है। हिन्दुस्तान की टीम के साथ बातचीत के दौरान श्रद्धालुओं ने बंदरों की समस्या को साझा किया। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर और...