हरिद्वार, अगस्त 19 -- हरिद्वार जिले में राजकीय शिक्षक संघ की चॉक डाउन हड़ताल ने शिक्षा व्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। जिले के 103 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में कार्यरत लगभग 850 शिक्षक-शिक्षिकाएं 18 अगस्त से 25 अगस्त तक हड़ताल पर हैं। इसके चलते करीब सात हजार छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो रही है। शिक्षक प्रतिदिन विद्यालयों में पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर रहे हैं, लेकिन कक्षाओं में पढ़ाई नहीं हो रही है। छात्र स्कूल आकर बिना पढ़ाई के निर्धारित समय पर घर लौट जा रहे हैं। हालांकि छात्रों की देखरेख में शिक्षकों की ओर से किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। शिक्षकों की यह हड़ताल उनकी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर है। इनमें प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य पदों पर 100 प्रतिशत पदोन्नति, शत-प्रतिशत पदोन...