हरिद्वार, अक्टूबर 27 -- उत्तरी हरिद्वार का क्षेत्र घनी आबादी वाला इलाका है, जहां अस्सी हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। संत बहुल इस क्षेत्र में कई आश्रम, मठ, मंदिर और धर्मशालाएं स्थित हैं। रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यहां पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब एक साल पहले पेयजल निगम ने सप्तसरोवर, कैलाश गली, भूपतवाला, भारतमाता पुरम, जनसविंद्र इंक्लेव, श्यामलोक, गायत्री विहार और सत्यम विहार सहित कई कॉलोनियों की गलियों में सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया था। सीवर लाइन डालने के बाद न तो गड्ढों को ठीक से भरा गया और न ही अब तक सड़कों का पुनर्निर्माण किया गया है। इसके कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि गलियों में बने गड्ढों से रोजाना बैटरी रिक्शा, ऑटो, साइकिल और मोटरसाइकिल...