हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- शिवालिक नगर के वार्ड-एक, दो और तीन में 2023 में नगर पालिका की ओर से 40 लाख रुपये की लागत से पांच हाईमास्ट लाइटें लगाई गई थीं, लेकिन दो वर्षों से ये लाइटें धूल फांक रही हैं। वार्ड-एक के जे क्लस्टर और आउटडोर रोड, वार्ड-दो के टेलीफोन एक्सचेंज चौक और वार्ड-तीन के एम क्लस्टर रोड पर लगाई गई इन लाइटों का संचालन नगर पालिका और ऊर्जा निगम के बीच समन्वय की कमी के कारण शुरू नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया, लेकिन लाइटों की टेस्टिंग तक नहीं हुई। अंधेरे के कारण इन चौराहों पर अपराध और दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। अब त्योहारों के सीजन में सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं और जिलाधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। हरिद्वार के शिवालिक नगर में सार्वजनिक सुरक्षा के लिए 40 लाख रुपये की लागत स...