हरिद्वार, जुलाई 18 -- भूपतवाला क्षेत्र में हरिद्वार का सबसे बड़ा नाला मोतीचूर से पावनधाम तक करीब तीन किलोमीटर लंबा है। इस नाले से मोतीचूर और हरिपुर कलां समेत कई पहाड़ी नालों के पानी की निकासी भी की जाती है।जिससे पूरे भूपतवाला क्षेत्र और ऊपरी इलाकों का वर्षाजल यहीं से निकासी पाता है। लोगों ने बताया कि हर्ष बिहार, श्यामलोक, गायत्री विहार, गंगा विहार, नेपाली गली, रानीगली, शिव नगर और मस्तराम गली जैसी कॉलोनियों के अलावा आसपास के होटलों, धर्मशालाओं और आश्रमों का पानी भी इसी नाले में गिरता है। स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान की टीम को बताया कि नाले की नियमित सफाई पिछले पांच वर्षों से नहीं हुई है। जगह-जगह कूड़ा, सिल्ट और प्लास्टिक जमा है, कई हिस्सों में स्लैब भी टूटे पड़े हैं। बदबू और गंदगी से हाल बेहाल हैं और संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। नाल...