हरदोई, फरवरी 17 -- हरदोई। हरदोई की नवीन गल्ला मंडी कहने को तो यूूपी की बड़ी मंडियों में शुमार है पर यहां की दुुर्दशा देख लोग जाने से भी कतराते हैं। यहां सेे राजस्व तो 35 करोड़ मिलता है पर व्यवस्थाओं के नाम पर शून्य जैैसी स्थिति है। बारिश में मंडी तालाब के रूप में तब्दील हो जाती है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था ही नहीं है। दुकानों की तुलना में व्यापारी तीन गुने हैं। जर्जर टिन शेड के नीचे गल्ले का भंडारण करना मजबूरी बन चुका है। एक दो नहीं, बल्कि 30 साल से ऐसे ही हालात हैं। प्रदेश की जानी-मानी हरदोई मंडी सर्कुलर रोड के किनारे स्थित है। नवीन गल्ला मंडी में सालाना कारोबार 233 करोड़ से अधिक का होता है। यहां से सरकार को हर साल लगभग 35 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। इसके बावजूद समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। निर्माण के दौरान जल निकासी का ध्यान...