हरदोई, फरवरी 28 -- हरदोई। रोज हजारों की संख्या में लोगों का बस्तों पर आना-जाना रहता है। करोड़ों की प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त होने के बाद लाखों रुपये टैक्स जमा होता है। फिर भी सुविधाएं सिफर हैं। यह दर्द है हरदोई की सभी पांच तहसीलों में बने रजिस्ट्री कार्यालयों में काम करने वाले बैनामा लेखकों का। उनका कहना है कि तहसीलों में दस्तावेज लेखक, रजिस्ट्री करवाने वाले वकील और प्रॉपर्टी बेचने-खरीदने के लिए आने-जाने वाले लोग सुविधाओं की कमी के कारण परेशानी उठाने को मजबूर होते हैं। रजिस्ट्री कार्यालयों तक आने-जाने के न तो ठीक रास्ते हैं न ही भीड़ को देखते हुए बैठने का पर्याप्त स्थान है। पीने का पर्याप्त पानी भी मुहैया नहीं है। शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नदारद रहती हैं। हरदोई की सभी पांच तहसीलों में जमीनों की खरीद-फरोख्त के लिए रजिस्ट्री कार्यालय संचा...