हरदोई, फरवरी 17 -- हरदोई। सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही पर जिम्मेदारों की अनदेखी इस पर पानी फेर रही है। खिलाड़ी हजारों हैं पर स्पोर्ट्स स्टेडियम सिर्फ एक है। कहने को तो सीएसएन कॉलेज, आरआर कॉलेज, जीआईसी और आईटीआई के मैदान भी हैं पर यहां सुविधाएं शून्य हैं। अब खिलाड़ी जाएं तो जाएं कहां। प्रतिभा तो है पर निखारने के लिए मैदान नहीं। पार्कों में कहीं मकान की निर्माण सामग्री पड़ी है तो कहीं वाहन पार्क होते हैं। हरदोई की 50 फीसदी आबादी युवा है पर इनका हुनर किसी के सामने नहीं आ पा रहा। कहते हैं कि युवा पीढ़ी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में खेलकूद का बड़ा योगदान है। हेल्थ एक्सपर्ट भी कहते हैं कि युवाओं की शारीरिक कसरत उन्हें एक्टिव बनाती है और इसके लिए सबसे जरूरी है उनका घर से बाहर निकलकर खेलकूद की गतिविधियों में हिस्सा लेना। यहां का युवा चाह...