हरदोई, फरवरी 18 -- हरदोई। आबादी सात हजार पर सुविधाएं शून्य। बिजली पानी की समस्या, न ठीक सड़क और सफाई, कैसे रहते हैं, कह नहीं सकते। हरदोई में रहने वाले ईसाई समुदाय की यह पीड़ा है। अन्य धार्मिक स्थलों की तरह चर्चों का सौंदर्यीकरण नहीं हो रहा और न तो ग्रेवयार्ड के आसपास साफ-सफाई और जल निकासी की सुविधा है। समुदाय के लोगों ने राहत देने की मांग की है। इनका कहना है कि मोहल्लों में कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। ईसाई बस्तियों में पक्की गलियों के लिए अलग से बजट हो। प्रह्लाद की नगरी में ईसामसीह को मानने वाले भी कम नहीं हैं। हरदोई शहर के साथ ही दूर कस्बों और गांवों में भी यह निवास करते हैं। ये सात हजार लोग बिजली-पानी, धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई, कच्चे रास्ते, आवासीय योजनाओं का लाभ न के बराबर मिलने, स्टार्टअप के लिए लोन न मिलने जैसी कई ...