हरदोई, अप्रैल 21 -- हरदोई। अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूलों में पढ़ाते हैं ताकि उनका बेहतर भविष्य बना सकें। स्कूलों की मनमानी फीस भी चुकाते हैं इसके बावजूद समस्याएं बरकरार हैं। अभिभावकों ने दर्द बयां करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षित-प्रशिक्षित करने के लिए अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा खर्च करते हैं पर हर साल बढ़ रही बेतहाशा फीस परेशान कर रही है। इनका कहना है कि सरकारी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा दी जा रही है पर वहां की पढ़ाई भगवान भरोसे है और प्राइवेट में पैसा बहुत लगता है। परिषदीय विद्यालयों की संख्या हरदोई में 3440 और प्राइवेट स्कूलों की संख्या 600 है। इनमें पांच लाख से अधिकबच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सरकारी मेें पढ़ाई का ठिकाना नहीं और प्राइवेट में पढ़ाना है तो ज्यादा फीस चुकाओ। अभिभावकों की शिकायतें हैं कि निजी स्कूलों में फीस भी ज्या...