हरदोई, फरवरी 18 -- हरदोई। सालाना 800 करोड़ का कारोबार करने वाला हरदोई का किराना कारोबार कई दिक्कतों से बेहाल है। साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था नहीं तो यूरिनल और शौचालय की सुविधा भी नदारद है। रेलवेगंज और सदर बाजार किराना कारोबार के केंद्र बिंदु हैं। जिले भर के दुकानदार यहां से फुटकर सामान ले जाते हैं। व्यापारियों का कहना है कि मुख्य मंडी में ही आग से बचाव के पर्याप्त इन्तजाम नहीं हैं। पीने के लिए शुद्ध पानी तक नसीब नहीं होता। दुकानदार प्यास बुझाने तक के लिए जेब से रुपये खर्च कर बोतलबंद पानी लेते हैं। रास्ते गड्ढों से भरे पड़े हैं। बाजारों में जाम बेहाल किए है। ग्राहकों को आने, माल ले जाने में घंटों समय बर्बाद करना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस को मार्केट क्षेत्र में सक्रिय किया जाए। इतना बड़ा बाजार है पर समस्याएं अपार हैं। रोज लगने वाला जाम, नियमित स...