हरदोई, अप्रैल 15 -- हरदोई। दो दशकों से विकास की राह देख रहा इंदिरा नगर मोहल्ला आज भी बिजली, पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। रोजमर्रा की जिंदगी जीने के दौरान मुसीबत झेलने को मजबूर है। यहां पर सबसे बड़ी समस्या बिजली को घरों तक पहुंचाने में आती है। बिजली तो आ गई पर तार घरों तक बल्लियों के सहारे हैं। इससे कभी करंट उतरता है तो कभी तार शॉर्ट होता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान लोगों का दर्द सामने आया। बताया, अक्सर रुपये देकर फॉल्ट ठीक कराना पड़ता है। बिजली विभाग भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट से करीब ढाई किमी दूर बसे इंदिरा नगर में 20 सालों में लोगों ने अपनी जमा पूंजी खर्चा कर अच्छे से अच्छे मकान तो बनवाए पर जिम्मेदारों ने इन मकानों से निकलने वाले पानी का रास्ता नहीं बनाया। आपके अप...