हरदोई, मई 19 -- हरदोई। ए-ग्रेड हरदोई रेलवे स्टेशन के पास आबाद मोहल्ला सैयापुरवा की 15 से अधिक गलियों में 500 मकान बने हुए हैं। इनमें दो हजार से अधिक लोग रहते हैं। शहर के अंतिम छोर पर वे रेलवे लाइन के पार अपने घरों तक पहुंच जाते हैं पर विकास कहीं दूर पीछे ही छूट जाता है। रेलवे लाइन के दूसरी ओर मुख्य शहर से दूर होने का दंश उन्हें आज भी भुगतना पड़ रहा है। मोहल्ले में साफ-सफाई की बात तो एक धोखा है। जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर पड़े हैं। सिर्फ नाम ही नाम है कि सैयापुरवा हरदोई रेलवे स्टेशन के पास बसा है पर हकीकत कुछ और ही है। अगर यहां सुविधाओं की बात करें तो मिला कुछ नहीं। नगर पालिका का दर्जा तो मिल गया पर जीवन यहां आज भी दयनीय है। दो हजार की आबादी वाले मोहल्ले के लोग आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इनका कहना है कि उनकी समस्याएं जानने वाला कोई...