हरदोई, फरवरी 14 -- हरदोई। आए दिन होने वाली चोरी, लूट, सेंधमारी, टप्पेबाजी की घटनाओं से स्वर्णकार समाज दहशत में है। अब इनका कहना है कि स्वर्णकार समाज बोर्ड का गठन किया जाए ताकि उनकी समस्याएं ऊपर तक जाएं तभी इसका उचित हल निकल सकेगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से सर्राफ विष्णु चक्रवर्ती ने बताया कि वे लोग आज भी डर के साये में ज्वेलरी का कारोबार कर रहे हैं, जबकि सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। इसलिए हमें हर हाल में सुरक्षा मिलनी चाहिए। हरदोई में हर साल अरबों रुपये के आभूषण का कारोबार होता है। सर्राफ सर्वाधिक टैक्स देकर अर्थव्यवस्था को पंख लगाते हैं। सराफा के साथ मरम्मत, सोना काटने-गलाने, आभूषण निर्माण, रत्न व्यापार को मिला लें तो हजारों लोग इससे जुड़े हुए हैं। स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सोनी का कहना है कि जिला प्रशासन प्राथमिकता से...