हरदोई, फरवरी 18 -- हरदोई। चाहे सर्दी हो धूप हो या बारिश, हमें ड्यूटी ईमानदारी से करनी है। सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा अपने कंधों पर रखना है। हम लोगों की सुरक्षा की चिंता करते हैं पर हमारी दिक्कतें ही कोई नहीं समझ रहा है। यह कहना है प्रांतीय रक्षक दल के जवानों का। बोले-संसाधनों का अभाव, ड्यूटी लगाने में भेदभाव, जवानों की संख्या ज्यादा होने से कई-कई दिन तक घर में बैठना पड़ता है। काम के अनुरूप पैसा न मिलना जैसी कई समस्याएं परेशान किए हैं। कार्यस्थल पर साफ पानी तक नसीब नहीं होता। ड्यूटी ऐसी जगह लगाई जाती है जहां आने-जाने के लिए संसाधन भी नहीं होते। चौराहों और प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक का दायित्व संभाल रहे प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान अपनी ड्यूटी तो पूरी तत्परता से निभा रहे पर इन्हें सुख-चैन नसीब नहीं। धूप-छांव की परवाह किए बिना सुरक्षा व्यव...