हरदोई, अप्रैल 21 -- हरदोई। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों को उनके गांव और घर के आसपास 100 दिन काम के मौकों की गारंटी के साथ रोजगार उपलब्ध करवाते हैं। गांवों के विकास कार्य में अहम भूमिका निभा रहे हैं पर हम खुुद परेशान हैं। यह कहना है रोजगार सेवकों का। बोले- न तो समय पर मानदेय मिलने की गारंटी है और न ही सेहत की कोई सुध लेता है। ग्राम सभा के रहमोकरम पर हमारी नौकरी टिकी है। ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य होने पर मानदेय तय है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान रोजगार सेवकों ने कहा कि सर्दी-गर्मी या बरसात हो, उन्हें हर दिन काम करना होता है पर जब मानदेय की बात आती है तो उसे मिलने में चार से छह महीने लग जाते हैं। जिम्मेदारों को समस्याओं का हल निकालना चाहिए। रोजगार सेवक पूरी मेहनत और लगन से अपना कार्य करते हैं पर उनकी खुद सुनवाई नही...