हरदोई, फरवरी 15 -- हरदोई। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाते हैं, कम संख्या होने के बावजूद ज्यादा काम करते हैं पर हम खुद सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर हैं। यह दर्द है राज्य कर्मचारियों का। उनका कहना है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सरकारी फरमानों को अमलीजामा पहनाने में दिन-रात जुटे रहते हैं। सरकार का हर आदेश हमारे सिर आंखों पर है पर हमारी भी सुनी जाए। जहां रहते हैं वहां की समस्याएं कभी हल नहीं की जातीं। पानी टपकते, जर्जर आवासों में किसी तरह रह रहे हैं। कहने को तो हम राज्य सरकार के कर्मी हैं लेकिन सहूलियतों की बात करें तो स्थिति शून्य के बराबर है। शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में अपना अहम रोल निभाने वाले राज्य कर्मचारी सुविधाओं को तरस रहे हैं। कहीं पुरानी पेंशन तो कहीं ज्...