हरदोई, फरवरी 26 -- हरदोई। पूरा जीवन नौकरी करते रहे। जिस सरकारी विभाग में रहे, वहां मेहनत के साथ काम किया। रिटायर हो गए और हमारी दिनचर्या ही बदल गई। सेवा के दौरान और सेवानिवृत्ति हो जाने के बाद उन लोगों का व्यवहार भी बदल गया, जिनके साथ हमने काम करते हुए वर्षों बिता दिए। आज वही सहकर्मी अनदेखी करते हैं। इसके साथ कई समस्याएं भी सालती हैं। मामूली सी कमियों के कारण महीनों फाइलें दबी रहती हैं। पेंशन हो या एरियर या मेडिकल रिंबर्समेंट, सभी के लिए कागज पूरे करने में दौड़ना पड़ता है। यह दर्द हरदोई के पेंशनर्स ने बयां किया। छह पड़ाव अपनी जिंदगी के सरकारी सेवा में बिता दिए। मेहनत से कभी पीछे नहीं हटे और डटकर अपना काम किया। न सर्दी देखी और न गर्मी-बरसात, रोज नौकरी पर जाना अटल रहा। इतना सब किया और जब रिटायर हो गए तो अनेक समस्याओं से घिर गए। यह दर्द है हरदो...