हरदोई, फरवरी 20 -- हरदोई। तड़के उजाला होने से पहले ही घर से निकल पड़ते हैं ताकि लोगों को समय पर दूध उपलब्ध करा सकें। बच्चे-बूढ़े हों या जवान, सबको सेहतमंद बनाने के लिए शुद्धता हमारे लिए जरूरी है। किसी को साइकिल तो किसी को बाइक पर पीपे लाद कर पहुंचाने पड़ते हैं। सर्दी हो या गर्मी या फिर बारिश का मौसम, हमें किसी भी हालत में समय पर ही अपना काम करना है ताकि समय पर लोग चाय का स्वाद ले सकें। यह कहना है हरदोई के दूधियों का। वे कहते हैं कि हम तो अपना काम पूरी तन्मयता के साथ करते हैं पर समस्याओं से आजिज हैं। जर्जर सड़कों के झटके, छापे के नाम पर उगाही, डेयरी में वाजिब दाम न मिलना, पूरा माल न बिक पाने पर घाटा सहना और दुधारू पशुओं को समुचित इलाज न मिलने की दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है। दो जून की रोटी भी मुश्किल से नसीब हो पाती हैं। हमारी दिक्कतों का नि...