हरदोई, मई 19 -- हरदोई। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में खानपान की सेवाएं दे रहे वेंडरों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की। सभी ने एकसुर में कहा कि वे सालों से रेल यात्रियों को भोजन, मेडिकल, स्नैक्स आदि मुहैया करा रहे हैं पर उनके लिए कोई भी सामाजिक सुरक्षा सुविधा नहीं बनाई गई है। रेलवे ने उन्हें कांट्रैक्टर के भरोसे छोड़ रखा है। वे चाहते हैं कि रेलवे कुलियों की तरह उन्हें भी अपनाए। चिकित्सा, बीमा और वर्दी जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जाएं। उन्हें कमीशन के साथ ही न्यूनतम वेतनमान के दायरे में लाया जाए। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान वेंडरों ने समस्या बताते हुए उनके निदान के सुझाव भी दिए। बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाए। सभी वेंडर्स को न्यूूनतम वेतन के दायरे में लाया जाए, ताकि महंगाई के दौर ...