हरदोई, फरवरी 17 -- हरदोई। हम अतिक्रमणकारी नहीं हैं। स्थायी दुकानें न मिलने से ठेले-ठेलियों में फल बेचते हैं। जब भी कब्जों के खिलाफ कार्रवाई होती है, हमें ही निशाना बनाया जाता है। हमसे इतनी ही दिक्कत है तो प्रशासन को चाहिए कि हमें स्थायी दुकानें दे। वैसे भी सड़क किनारे जहां हम दुकानें लगाते हैं, वहां इतनी दुर्गंध और गंदगी रहती है कि ग्राहक आने से कतराते हैं। ये समस्याएं बयां की फल दुकानदारों ने। दूसरों को सेहतमंद रखने वाले फल दुकानदार खुद 'अस्वस्थ हैं। एक-दो नहीं, बल्कि कई समस्याएं उन्हें काफी समय से परेशान कर रही हैं। कहीं अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ दिया जाता है तो कई बार गुहार लगाए जाने के बाद स्थायी दुकानें ही नहीं दी जाती हैं। रोडवेज बस अड्डा, घंटाघर रोड, रेलवेगंज, पिहानी चुंगी रोड समेत विभिन्न चौराहों व मार्गों किनारे नाले ही चोक पड़े हैं।...