हरदोई, अप्रैल 14 -- हरदोई। रेलवे स्टेशन से बमुश्किल पांच सौ मीटर दूर चीनी मिल कॉलोनी से सटा वार्ड नंबर चार नघेटा पूर्वी नगर पालिका क्षेत्र में आता है पर यह इलाका कहने भर को ही नगर पालिका क्षेत्र में है। पालिका का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी यहां के लोगों का वोट तो ले लेते हैं, उसके एवज में पालिका से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा देते हैं, जब बात विकास की आती है तो नगर पालिका के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से ही मुंह मोड़ लेते हैं। तब बताया जाता है ये बसावट तो नानकगंज ग्राम पंचायत के रकबे में बसी है, यहां का विकास पंचायत के जिम्मे है। इसके बाद यहां के बाशिंदे खुद को ठगा महसूस करते हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से यहां के बाशिंदों का दर्द खुलकर सामने आया। सभी ने एकसुर में कहा कि गड्ढेदार सड़कें होने से आवागमन में दर्द देती हैं। पक्की नालिय...