हरदोई, मई 6 -- हरदोई। जिला मुख्यालय से सटा चीलपुरवा मोहल्ला आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जिला मुख्यालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित यह मोहल्ला आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। बिजली, पानी, सफाई, सड़क और जलनिकासी जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर यहां के लोग सालों से प्रशासनिक अनदेखी झेल रहे हैं। सबसे विकराल समस्या है मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित बड़े तालाब की। यहां सफाई न होना। यह तालाब अब गंदगी और बीमारियों का केंद्र बन गया है। इन हालातों के बावजूद इन दिक्कतों के निराकरण के लिए कोई ठोस कदम आजतक नहीं उठाया गया। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के सामने मोहल्ले के लोगों ने दुखड़ा रोया। बताया कि किन कठिन हालातों में यहां रह रहे हैं। नियमित सफाई नहीं होने से कूड़े ढेर बहुत परेशान करती है। मच्छरों की फौज रात में सोने नहीं देती है। चील...