हरदोई, फरवरी 27 -- हरदोई। लोगों के खाने के लिए लजीज व्यंजन का इंतजाम करते हैं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं। व्यावसायिक प्रतिबद्धता के बीच समर्पण भाव से काम कर रहे हैं पर हमारी ऐसी समस्याएं हैं जो कम होने का नाम नहीं ले रहीं। होटल व्यावसायियों का यह कहना है। बोले-काम में हजार झंझट हैं। ग्राहकों की संतुष्टि पर टिके इस काम में दिन के तीनों पहर चुनौती भरे होते हैं। सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, बिजली और पानी जैसी चीजों का संकट हमारे कारोबार के लिए चुनौती बन गया है, इससे निजात दिलाएं। दो सौ से ज्यादा होटल शहर में और पूरे हरदोई में लगभग 500 से अधिक होटल और रेस्टोरेंट चल रहे हैं पर राह में ढेरों मुसीबतें हैं, जो कारोबार में रोड़ा हैं। इनमें से दो ज्यादा परेशान करती हैं। पहला होटल से निकलने वाला कचरा और दूसरा पार्किंग है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्त...