हरदोई, अप्रैल 26 -- हरदोई। झबरापुरवा में हर गली बदहाली का शिकार है। कुछ गलियों में इंटरलॉकिंग तो की लेकिन जहां पर नहीं हो सकी वहां पर जीवन नारकीय बन गया है। करीब 2500 की आबादी वाले झबरापुरवा के बाशिदों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा को साझा किया। सभी ने विकास न होने को लेकर जिम्मेदारों को खूब कोसा। कहा, कम से कम सड़क, नाली, जलभराव और सफाई जैसी सुविधाएं तो मुहैया करा दें। ताकि इन हालातों में रहने को मजबूर न होना पड़े। मोहल्ले में आज भी बांस-बल्लियों के सहारे बिजली के तार घरों तक पहुंच रहे हैं। आंधी आने पर इनके टकराने से हादसे का डर रहता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय से करीब एक किमी और सीडीओ आवास से चंद कदम दूरी पर नगर पालिका की सीमा से सटा झबरापुरवा आज भी बदहाल है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान 80 वर्षीय राजेश पांडे...