हरदोई, नवम्बर 12 -- हरदोई शहर का पुलिस लाइन के सामने वाला इलाका, जो शहर के सबसे व्यस्त हिस्सों में से एक है, आज बदइंतजामी और अव्यवस्थाओं का प्रतीक बन चुका है। ऊंची सड़कों और नीची गलियों में जलभराव, झूलते बिजली के तारों से खतरा, टूटी सड़कें और गंदगी ने लोगों का जीवन बेहाल कर दिया है। कूड़ा उठान न होने से बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। नगर के बीचोंबीच होने के बावजूद यहां विकास कार्यों की गति मानो ठहर सी गई है। स्थानीय लोग अब अपनी आवाज बुलंद कर नगर पालिका से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। -- पुलिस लाइन के ठीक सामने बसे इस क्षेत्र में रहना अब आम नागरिकों के लिए परेशानी से कम नहीं। इलाके की सड़कों की हालत जर्जर है, नालियां या तो चोक हैं? या टूटी हुईं। बरसात में गलियां कीचड़ से भर जाती हैं? तो गर्मियों में धूल उड़ती रहती है। खाली पड़े ...