हरदोई, अप्रैल 7 -- हरदोई। जज्बा है, जोश है, जुनून है लेकिन साधन और सुविधाओं का अभाव सफलता की राह में रोड़े पैदा किए है। स्कूल से लेकर मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का परचम लहरा चुकीं हरदोई की महिला खिलाड़ियों के लिए सफर कठिन है। खेल का मैदान, प्लेइंग किट, फिटनेस और महिला कोच की कमी उनके टैलेंट में ब्रेकर साबित हो रही है। अव्यवस्थाओं की वजह से महिला खिलाड़ी या तो मैदान छोड़ देती हैं या स्टेडियम पहुंचने में खिलाड़ियों को ढेरों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक-दो नहीं, बल्कि ऐसी कई समस्याएं सामने खड़ी हैं। दर्द बयां करते हुए महिला खिलाड़ियों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से संवाद किया। सभी ने अपनी दिक्कतें एक-एक कर बताईं। साथ ही उनका निस्तारण कैसे होगा, इसके सुझाव भी साझा किए। हरदोई में स्कूल के मैदानों से शुरू होता खिलाड़ियों ...